सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी : 27 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, इनमें एक लाख का ईनामी भी..!
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 1 ईनामी सहित 26 नक्सलियों ने एसपी गौरव रॉय के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।
01. कोराजगुड़ा (कोरोस) पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष जोगा मुचाकी पिता स्व. सोमड़ा मुचाकी उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी दंतेषपुरम पटेलपारा थाना भेजी जिला सुकमा। (1 लाख ईनामी)
02. किस्टाराम एरिया कमेटी सीएनएम सदस्य वेको देवा पिता वेको हुंगा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी दंतेषपुरम पुजारीपारा थाना भेज्जी जिला सुकमा।
03. अरनपुर पटेलपारा कमेटी सदस्य मुया कोवासी पिता कोसा कोवासी उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी अरनपुर पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
04. ककाड़ी पंचायत मिलिषिया सदस्य जग्गू वेट्टी पिता हड़मा वेट्टी उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेड़पाल थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
05. पिट्टेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य कुमारी बिमला कुंजाम पिता सनकू कुंजाम उम्र लगभग 17 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापाल पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
06. ग्राम कोण्डापाल डीएकेएमएस सदस्य सुरेश कुमार कड़ियाम पिता स्व. जोगा कड़ियाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापाल बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर।
07. ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या कुमारी जोगी मण्डावी पिता पिता स्व. कोसा मण्डावी निवासी उम्र लगभग 16 वर्ष जाति माड़िया निवासी पेड़का ऊपरपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
08. ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या श्रीमती नंदे माड़वी पति स्व. नंदा माड़वी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेड़का ऊपरपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
09. ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या कुमारी गंगी मण्डावी पिता स्व. आयतु मण्डावी उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेड़का ऊपरपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
10. ककाड़ी पंचायत केएएमएस सदस्या श्रीमती मासे वेट्टी पति स्व. मासा उर्फ पोदिया वेट्टी (पिता स्व0 मासा उर्फ गुड्डी हेमला) उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेडपाल पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
11. ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या कुमारी जोगी माड़वी पिता आयतु माड़वी उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेड़का ऊपरपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा।
12. तोड़मा पंचायत मिलिषिया सदस्य महादेव उर्फ जटेल पोयामी पिता स्व. सुदराम पोयामी उम्र लगभग 17 वर्ष जाति मुरिया निवासी तोड़मा स्कूलपारा थाना बारसूर जिला दन्तेवाड़ा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि आने वाले पांच सालों में पूरे बस्तर से नक्सलवाद का अंत हो जाएगा. नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में नक्सली या तो ढेर हो रहे हैं या फिर आत्मसमर्पण कर रहे हैं. सभी नक्सलियों ने डीआरजी दफ्तर में आत्मसमर्पण किया.
Editor In Chief