Bilaspur Political news कन्हैया के बिगड़े बोल-जनरल डायर व रावण से की पीएम मोदी की तुलना

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

Bilaspur Political news कन्हैया के बिगड़े बोल-जनरल डायर व रावण से की पीएम मोदी की तुलना
बिलासपुर। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार आज एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस भवन पहुंचकर कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिलासपुर हमेशा से ही आंदोलन का केंद्र रहा है। चाहे वह रेलवे जोन का आंदोलन हो या फिर एयरपोर्ट के लिए बिलासपुर अपना हक आंदोलन के जरिए लेना जानता है।
देश में जीडीपी बढ़ रही है लेकिन लोगों की जीडीपी कम हो रही है: कन्हैया
इसी तरह आज देश में अन्याय की आंधी के खिलाफ न्याय के राज को कायम करने के लिए कांग्रेस प्रयासरत है। केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि, देश की जीडीपी बढ़ रही है लेकिन लोगों की जीडीपी लगातार कम होती जा रही है, देश के प्रधानमंत्री मोदी है तो मुमकिन है का नारा देते हैं लेकिन यह नारा रोजगार में कमी महंगाई के बढ़ने का नारा है।
घोषणा पत्र नहीं न्याय पत्र: कन्हैया कुमार
वहीं कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव में घोषणा पत्र नहीं बल्कि न्याय पत्र देश की जनता के लिए लाई है। देश की महिलाओं किसने युवाओं और गरीबों को ध्यान में रखकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है। अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आती है तो हर परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख रुपए प्रदान किया जाएगा।
इतना ही नहीं देश के हर बेरोजगार युवा को अप्रेंटिसशिप के तहत 1 लाख रुपए तक की रोजगार की व्यवस्था कराई जाएगी।
मस्तूरी सभा में NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार विवादित बयान दिया है। उन्होंने जनरल डायर और रावण से बीजेपी और पीएम मोदी की तुलना की है। मंच से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करते हुए टिप्पणी की है।
उन्होंने कहा कि, सत्ता का अहंकार कितना बड़ा क्यों न हो, जब रावण का अहंकार टूट सकता है, तो इन जुमलेबाजों का भी अहंकार टूट सकता है। यदि जनरल डायर को इस देश से भगाया जा सकता है, तो इस जनरल कायर को भी देश से भगाया जा सकता है। इस चुनाव को दो विचारधारा के बीच में समझना पड़ेगा।

Share This Article