जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बिलासपुर द्वारा संभाग में स्टाॅफ नर्स के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा आपत्ति निराकरण पश्चात संशोधित अंतिम मेरिट सूची का
प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.bilaspur.gov.in एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in पर किया गया है।
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें बिलासपुर डाॅ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि स्टाॅफ नर्स के 191 पदों की पूर्ति के लिए 256 अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन दावा आपत्ति प्रेषित की गई थी। जिसका परीक्षण चयन समिति द्वारा किया गया और दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात अनंतरिम मेरिट सूची प्रकाशित की गयी है। अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण के पश्चात मेरिट सूची में परिवर्तन संभावित है।
Editor In Chief