बिलासपुर। युवती को अपने साथ घुमाना युवक को महंगा पड़ गया जब दोस्तों के साथ निकले युवक को युवती के भाई ने देख लिया। और रास्ते में रोककर युवक सहित सभी दोस्तों को बेल्ट, डंडे और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। साथ ही दोबारा वहां दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसमें युवक सहित 3 अन्य को चोटें आई हैं। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोहदा, रतनपुर निवासी महेंद्र साहू ड्राइवरी करता है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे उसने अपनी दोस्त को कॉल किया और रतनपुर घूमने जाने की बात कही। इसके लिए अमने मोड़ पर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद अपने एक अन्य दोस्त कुलदीप साहू को लेकर महेंद्र अमने मोड़ पर पहुंचा और वहां से युवती को भी अपने साथ स्कूटी पर बिठा लिया।
महामाया मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे सभी
इसके बाद बाइक सवार दो अन्य दोस्तों के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने गए। वहां से लौटने के दौरान युवती के भाई सुभाष यादव देख लिया। उसने अपने एक दोस्त छोटू के साथ बाइक से पीछा कर सभी को रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि गाली-गलौच करते हुए सुभाष यादव, छोटू यादव, राजकुमार यादव और अन्य लोगों ने उन्हें बेल्ट, डंडा, लात- घूंसों से जमकर पीटा। इसमें महेंद्र के गले, चेहरे, कूल्हे पर चोटें आई हैं।
Editor In Chief