छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बदलेगा मौसम, अंधड़ के साथ बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत..!
छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. शनिवार को सुबह से तेज धूप थी. दोपहर के बाद बादल छाने लगे. अनुमान है कि आज रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ बारिश होगी. प्रदेश में हफ्तेभर से तापमान तेजी से बढ़ रहा था. मध्य छत्तीसगढ़ के दो जिलों रायपुर और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. शनिवार को मौसम में बदलाव से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान राजनांदगांव में था.
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान आधा डिग्री गिरा है. शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस था. नमी 51- 34 प्रतिशत तक थी और हवा 4 प्रति किलोमीटर प्रतिघंटा थी. शाम 5.30 बजे तक यहां 60 फीसदी बादल छाए हुए थे. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो दिन तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान में भी हल्की गिरावट हो सकती है.
तापमान में मामूली गिरावट दर्ज होने की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका अंदरुनी तमिलनाडु से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है. प्रदेश में आज एक- दो स्थानों पर अंधड़, हल्की वर्षा अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है. सोमवार के सिस्टम के कमजोर होने के बाद धूप फिर चढ़ने और गर्मी बढ़ने का अनुमान है.
Editor In Chief