डीएसपी की मां हुई चेन स्नेचिंग की शिकार, बाइक सवार बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। आए दिन कई गंभीर आपराधिक मामले हो रहे हैं। वहीं शहर के सड़कों पर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। इतना ही नहीं सुरक्षा करने वाले पुलिस कमिर्यों के परिवार भी अपने आप को असुरिक्षत महसूस करने लगे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर राजधानी रायपुर में चेन स्नेचिंग का मामला प्रकाश में आया है। यह वारदात किसी और के साथ नहीं बल्कि पुलिस विभाग में पदस्थ डीएसपी की मां के साथ हुई है।

बता दें कि पुलिस विभाग में पदस्थ डीएसपी की 72 वर्षीय मां आशा कोरी रोजाना की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इसी दौरान शहर के पॉश इलाकों में से एक शंकर नगर की चौपाटी के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share This Article