छत्तीसगढ़ सोमवार को 1324 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है इसमें सबसे अधिक 186 रायपुर जिले है इलाज के दौरान 18 लोगों की कोरोना से मौत हो गई
वही इलाज के बाद होम आइसोलेशन से 1739 संक्रमित स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 169 राजनांदगांव 73 बालोद 74 बेमेतरा 26 कबीरधाम 28 रायपुर 186 धमतरी 33 बलोदा बाजार 57 महासमुंद 35 गरियाबंद 23 बिलासपुर 103 रायगढ़ 104 कोरबा 64 कजांजगीर चांपा 118 मुंगेली 14 जी पीएम 4 सरगुजा 30 कोरिया 21 सूरजपुर 47 बलरामपुर 32 जशपुर 8 बस्तर 12 कुंडा गांव 19 दंतेवाड़ा 18 सुकमा 3 कांकेर 19 नारायणपुर 1 बीजापुर 2 अन्य राज्य 2 कोरोना सामने आए
Editor In Chief