मुंगेली— आगामी माता परमेश्वरी महोत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से देवांगन समाज द्वारा घर-घर पहुंचकर आमंत्रण (नेवता) देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज देवांगन समाज के पदाधिकारी एवं समाजजन शिक्षक नगर पहुंचे, जहां समाज के प्रति समर्पण और माता परमेश्वरी के प्रति आस्था का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। शिक्षक नगर स्थित महामाया सब्जी भंडार के प्रोपराइटर नंदू देवांगन ने सात दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव के दौरान पूरे सब्जी निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा कर समाज का मनोबल बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने सहयोग स्वरूप ₹7,100 की नगद राशि प्रदान कर देवांगन समाज के कार्यों को मजबूती दी। उनके इस सहयोग से समाजजनों में विशेष उत्साह और प्रसन्नता का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर नंदू देवांगन ने भावुक होते हुए कहा कि जब-जब उन्होंने माता परमेश्वरी के नाम पर सेवा और सहयोग किया है, माता ने उन्हें उससे कहीं अधिक लाभ और सुख प्रदान किया है। उन्होंने समाज के सभी बंधुओं से आह्वान किया कि माता परमेश्वरी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए सभी लोग बढ़-चढ़कर आगे आएं और तन-मन-धन से सहयोग करें, ताकि यह महोत्सव प्रदेश स्तर की पहचान बना सके। कार्यक्रम के दौरान देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने नंदू देवांगन के इस प्रेरणादायी सहयोग के लिए समाज की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे सेवा भाव रखने वाले लोगों के सहयोग से ही माता परमेश्वरी महोत्सव हर वर्ष सफलता के नए आयाम छू रहा है। ऐसे सहयोग से न केवल आयोजन सफल होता है, बल्कि समाज में एकता, समर्पण और सांस्कृतिक चेतना भी मजबूत होती है।देवांगन समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि घर-घर नेवता देने का यह अभियान आगामी दिनों में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि समाज के प्रत्येक परिवार को महोत्सव में सहभागी बनाया जा सके। माता परमेश्वरी के प्रति आस्था, सहयोग और समर्पण की इसी भावना के साथ समाजजन महोत्सव को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मोहन पान सेंटर के प्रोपराइटर सावन पिंकू देवांगन द्वारा 8100 रुपए सहित अन्य लोगों ने लगातार सहयोग के लिए आगे आ रहे है।

