दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी में कल से आंशिक परिवर्तन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर। रेलवे बोर्ड ने मंगलवार 1 दिसंबर से दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया है। इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को कम से कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाने गाड़ी की गति में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके कारण 1 दिसंबर से दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन अब सुबह 7.10 बजे छपरा से रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 7.05 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाम 5.55 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी, जहां से 6 बजे दुर्ग के लिए चलेगी। बता दें कि पूर्व समय के मुताबिक यह गाड़ी छपरा से रवाना होने के बाद दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे पहुंचती थी। वहीं रायपुर स्टेशन शाम 6 बजे पहुंचकर 6.10 बजे दुर्ग के लिए चलती थी।

इस तरह से नई समय सारणी के मुताबिक छपरा से दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन 25 मिनट पहले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। बता दें कि यह गाड़ी अपने गंतव्य के दौरान दुर्ग व छपरा स्टेशन सहित करीब 40 स्टेशन से होकर गुजरती है। इस तरह से इन स्टेशनों से दुर्ग-छपरा स्पेशल ट्रेन से यात्रा करने वालों को फास्ट ट्रेन सेवा की सुविधा मिलेगी।

कोरबा त्रिसाप्ताहिक पूजा स्पेशल आज रद्द

किसान आंदोलन के कारण 27 नवंबर को कोरबा से छूटने वाली कोरबा-अमृतसर त्रिसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पर ही समाप्त होकर वापस बिलासपुर के लिए रवाना होगी एवं 29 नवंबर को अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर-बिलासपुर त्रिसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी यानी यह गाड़ी अंबाला-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।

Share this Article