थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 18.02.2024 को जुआ पर की गई कार्यवाही:
सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलते 10 आरोपी हुए गिरफ्तार।
आरोपियों से नगदी 27460 जप्त।
नाम आरोपी क्रमशः
जुआ :– 1 यश कुमार राय पिता स्व. रूपनारायण राय उम्र 24 साल
2.किशोर कुमार कोशले पिता फन्नीराम कोशले उम्र 31 साल
3.दिले भैना पिता अलग राम भैना उम्र 42 साल
- गणेश यादव पिता धनीराम यादव उम्र 23 साल
- प्रभात यादव पिता नारायण यादव उम्र 24 साल
- सुरित राम निषाद पिता चैतू राम निषाद उम्र 35 साल
7.रमेश साहू पिता नारायण साहू उम्र 22 साल - लक्ष्मीनारायण सोनी पिता चोलराम निषाद उम्र 35 साल
9.अशोक कुमार कोशले पिता जेठु राम कोशले उम्र 52 साल - दरशु भैना पिता बेद राम उम्र 55 साल
सभी निवासी लोहर्सि थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
जुमला जप्ती रकम
1 27460 रुपए नगद एवं 52 पत्ती ताश
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा , अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बिलासपुर श्री उदयन बेहार के मार्गदर्शन में अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर। आज दिनांक 18/02/24 को थाना पचपेडी पुलिस द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम लोहर्सि स्कूल के पास आम जगह पर कुछ लोग 52 पत्ती से पैसे पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई कुछ जुवाडियान पुलिस को देख कर भाग गए 10 जुआरियों से जुआ खेलते मिले जिनसे 27460 ₹ नगद व 52 पत्ती तशा को जप्त कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिसेध अधि के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. ओमप्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह आरक्षक सुनील बंजारा, अश्वनी पटेल , दिनेश धृतलहरे का विशेष योगदान रहा।