एसपी की बड़ी कार्रवाई..रतनपुर सभी कर्मचारियों का किया गया ट्रांसफर, नए कर्मचारियों की तैनाती…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

एसपी की बड़ी कार्रवाई….रतनपुर सभी कर्मचारियों का किया गया ट्रांसफर, नए कर्मचारियों की तैनाती…!

रतनपुर थाने से हटाया गया पूरा स्टाफ… दूसरे कर्मचारियों की हुई तैनाती-देखिए वहां के स्टाफ को कहां-कहां भेजा गया..?

बिलासपुर – दुष्कर्म पीड़िता युवती की विधवा मां के लखिलाफ ही पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने के मामले में कुछ दिनों से सुर्खियों में आये रतनपुर थाना पुलिस को सुधारने बड़ी कार्रवाई की गई है,


जहाँ पहले टीआई को हत्या गया फिर सस्पेंड भी किया गया वही अब एसपी ने रतनपुर थाने के सभी स्टॉफ को वहां से हटा दिया है,


जिनकी जगह नए कर्मचारियों को तैनात किया गया है। देखें सूची..

Share This Article