दुर्ग सांसद व कुर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष विजय बघेल का ,महाकाल सेना के कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी से स्वागत…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दुर्ग सांसद व कुर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष विजय बघेल का ,महाकाल सेना के कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी से स्वागत…!

दुर्ग सांसद व कुर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष विजय बघेल का बिलासपुर शहर आगमन हुआ, जहां महाकाल सेना के संस्थापक व रेल्वे भाजपा के उपाध्यक्ष तामेश कश्यप के नेतृत्व में महाकाल के हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इंदू चौक में भव्य स्वागत किया, श्री बघेल स्वागत से काफ़ी गदगद नज़र आए व कार्यकर्ता भी अपने नेता को अपने बीच पा कर उत्साहित थे, सांसद ने इंदिरा गांधी चौक में समापन मंच से इस रैली व कार्यक्रम की प्रशंसा की व सदैव साथ रहने की बात की, युवाओं को देश का भविष्य बताया व हर संभव सहयोग करने की इच्छा जताई । सभा को आभार व्यक्त करते हुए तामेश ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा,और आगामी चुनाव के लिए कमर कसने को तैयार रहने का संकेत दिया।

इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से
राकेश तिवारी, उमेश चंद, संजय मुरारका’ जयेश तिवारी’ राजकिशोर शर्मा, शेबू खान, मनोज कश्यप,निलय तिवारी, गिरीश साहू,
सुशील यादव, आलिंद तिवारी,किशन ठाकुर, रवि परियानी,अमोद सिंह, दशा कश्यप, श्रीकांत कश्यप, करन गोयल, अमर रामाननी, प्रशांत कश्यप, कैलाश गुप्ता,गोपी कौशिक, अंकित पाल, हितेस साहू,सुशांत शर्मा, राहुल महिलेंगे ,अखिलेश महादेव,राहुल समुद्रे, अयाज अली,भूपेंद्र शर्मा, अतुल अवस्थी, अभिलाष गौतम,
आयुष महतो, श्रीकांत साहू,
मसीह, राहुल महन्ती, इमरान खान, अमित तान्ती, अभय चौहान, संदीप साहू, टोनी करोसिया, अमन चौहान, मयंक सुनहरे, सन्नी यादव, गोलु पात्रे तनिष्क मिश्रा व समस्त महाकाल सेना के सदस्यों की हज़ारो की संख्या मे उपस्थित रही ।

Share this Article