जेसीआई के नवीन अध्याय जे सी आई बिलासपुर स्टार कैपिटल का हुआ शुभारंभ
व्यक्तित्व विकास एवं समाज सेवा तथा युवाओं में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध जेसीआई अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो विश्व के १२५ देशो में लगभग १०८ वर्षों से कार्य कर रहा हैं बिलासपुर मे जेसीआई के नवीन अध्याय जेसीआई बिलासपुर स्टार कैपिटल का शुभारंभ 23 मई को बिलासपुर के होटल इंटरसिटी इंटरनेशनल में संध्या ७:00 शुभारंभ किया गया जिसके फाउंडर अध्यक्ष के रूप में रोहन शाह और सचिव के रूप में दसप्रीत सिंघ सलूजा ने शपथ लिया व शपथ अधिकारी जोंन-9 के अध्यक्ष आकाश सुंदरानी थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई इंडिया सीनेट बोर्ड के डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल थे व मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनीष श्रीवास्तव रजिस्टरार गुरु घासी दास वि.विद्यालय रहे।
रोहन शाह ने बताया की वह उन्होंने ५१ मेंबर्स के साथ शपथ ली और उन्हीने यह भी कहा की १० से ज़ादा और लोग ने सहमति दी हे।
उनका प्रमुख उद्देश्य हे की वह बिलासपुर में ५ छेत्रो में काम करेंगे वह यह हे की : व्यक्ति विकास , प्रभंधन , बिज़नेस , समाज सेवा और अंतररास्ट्रीय संवाद के उप्पर कार्य करेंगे !
इस नवीन अध्याय के चैप्टर कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सिन्हा एवं चैप्टर इंचार्ज डॉ किरण पाल सिंह चावड़ा हैं। यह जानकारी जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्याय अध्यक्ष विक्रम गिरडकर ने प्रदान की। उन्होंने बताया कि जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा इस नवीन अध्याय का शुभारंभ किया गया । कार्यकर्म मे मुख्यरूप से नेशनल व ज़ोन अधिकारी के साथ संथा के कई गणमान्य अथितियों में चित्रांक चोपड़ा , मुकेश केडिया, श्रीकांत पारख , मनीष जैन , रवि सिन्हा व क्रितेश चौहान आदि उपस्थित रहेंगे।
रोहन शाह ने बताया की वह उन्होंने ५१ मेंबर्स के साथ शपथ ली और उन्हीने यह भी कहा की १० से ज़ादा और लोग ने सहमति दी हे।
उनका प्रमुख उद्देश्य हे की वह बिलासपुर में ५ छेत्रो में काम करेंगे वह यह हे की : व्यक्ति विकास , प्रभंधन , बिज़नेस , समाज सेवा और अंतररास्ट्रीय संवाद के उप्पर कार्य करेंगे !
Editor In Chief