थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत माओवादी कैम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत माओवादी कैम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद…!

थाना फरसेगढ़ क्षेत्रान्तर्गत माओवादी कैम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर, माओवादी वर्दी,साहित्य,दवाईया, चार्जर, टूल्स एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद..!
अभियान के दौरान पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने माओवादियों द्वारा लगाया गया प्रेशर बम बरामद, पार्टी द्वारा मौके पर किया गया निष्क्रिय एसटीएफ की कार्यवाही

जिले में संचालित किये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् नेशनल पार्क एरिया कमेटी प्रभारी, डीव्हीसी दिलीप बेड़जा, मंगी, हुंगा एवं अन्य 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की स्थानीय आसूचना पर दिनांक 18/04/2023 को एसटीएफ की टीम नेशनल पार्क एरिया में टेकामेटा, मरवाड़ा, सागमेटा, बड़ेकाकलेर, छोटे काकलेर, पील्लूर की ओर निकली थी ।

अभियान के दौरान दिनांक 20/04/2023 को पील्लूर के दक्षिण में माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम को टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया । क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति को भांपते हुये माओवादी कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुये । सुरक्षा बल द्वारा पील्लूर के उत्तर में माओवादियों द्वारा लगाये गये कैम्प को ध्वस्त किया गया । पील्लूर के जंगल में माओवादियों द्वारा 05 अलग- अलग स्थान पर टेंट, झोपड़ी लगाया गया था जिसे सुरक्षा बलो द्वारा ध्वस्त कर मौके से विस्फोटक, गन पावडर, डेटोनेटर, फ्यूज, तीर बम, टूल्स, भारी मात्रा में माओवादी वर्दी, पीट्ठू, माओवादी साहित्य, चार्जर, मेडिकल किट दवाईया-इंजेक्शन, निडील- सिरिंज, एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया ।

Share This Article