रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा
माओवादी विरोधी अभियान के तहत विस्फोटक सामग्री सहित 01 माओवादी गिरफ्तार…!
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना भैरमगढ़, जांगला, नैमेड़, डी0आर0जी0 एवं 222 केरिपु कोड़ेपाल की संयुक्त बल थाना नैमेड़ से ग्राम कैका, कडेर, गुन्डापुर, कचिलवार, पेद्दाजोजेर की ओर एवं थाना गंगालूर से जिला पुलिस बल मय बी0डी0एस0 टीम के कमकानार, चिन्नाजोजेर की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी ।

अभियान के दौरान कमकानार व चिन्नाजोजेर के मध्य जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ पर अपना नाम *विनोद हेमला पिता सुखलू उर्फ सुक्कू हेमला जाति मुरिया, उम्र 33वर्ष, साकिन दुरधा थाना नैमेड़* का होना बताया । जिसके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया । बरामद टिफिन बम को बी0डी0एस0 टीम द्वारा निष्क्रिय किया गया।
उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।