Sukma news “5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, नक्सल संगठन में 20 वर्षों से थी सक्रिय…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रिपोर्टर ज्ञानवती भदौरिया

Sukma news “5 लाख की इनामी महिला नक्सली कमांडर ने किया सरेंडर, नक्सल संगठन में 20 वर्षों से थी सक्रिय…!

सुकमा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में ‘लोन वर्राटू’ अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आज 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. इनामी नक्सली महिला 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रीय थी. आत्मसमर्प महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर (LGS  के पद पर कार्यरत है.

राज्य सरकार के “पुनर्वास नीति” का प्रचार-प्रसार व जिला पुलिस सुकमा द्वारा चलाये जा रहे ” पूना नर्कोम अभियान” से प्रभावित होकर नक्सली कमांडर संतो उर्फ रामे ने आत्मसमर्पण किया है. जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पूर्व बस्तर डिवीजन में एलजीएस कमांडर के पद पर कार्यरत रह कर विगत 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रही है. महिला नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दोरनापाल व 74 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा.

Share This Article