Sukma news “धुर नक्सल गढ़ के 40 बच्चों को भारत भ्रमण में भेजना CRPF की एक अहम पहल.. बच्चों में खुशी का माहौल…!
छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा जिला के आदिवासी युवाओं व युवतियों को सी०आर०पी०एफ० के 02 री वाहिनी के सौजन्य से अरविन्द राय, पुलिस उप महानिरीक्षक, सुकमा रैन्ज रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट महोदय के दिशा निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (छ.ग) के द्वारा दूसरे विकसित राज्य में भेजकर वहाँ के संस्कृति तथा विकास से रूबरू कराने हेतु सुनहरा मौका दिया गया है। जिसमें इनको देश के प्रगतिशील क्षेत्र के गतिविधियों व विकास को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।
102 वीं वाहिनी, सी०आर०पी०एफ० सुकमा द्वारा दिनांक 20 मार्च से 26 मार्च 2023 तक 40 युवाओं व युवतियों को जागरूक करने के मकसद से नेहरू युवा केन्द्र संगठन की सहायता से सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जैसे पटेलपार, मुकरम, पावरास बड़े सेट्ठी, चिन्तलनार, कोलाईगुडा, बोन्डा, मनिकोन्टा, मेटागुडा, पामेड कोर्स एवं गादीरस आदि के युवाओं / युवतियों को जम्मूतवी (J&K) एवं गुवाहाटी (Assam ) के लिए भेजा जा रहा है ताकि वे इस शहर का विकास नजदीक से देख सकें और वापस आने पर अपने क्षेत्र के लोगों को इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा कर सके व अपने क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें। युवाओं के मार्गदर्शन हेतु सी०आर०पी०एफ० के पुरुष एवं महिला कार्मिकों को भी इनके साथ जम्मूतवी (J&K) एवं गुवाहाटी (Assam) भेजा गया है ।
इ
सो कार्यक्रम के तहत 18 युवाओं और 02 युवतियों को जम्मूतवी (&K) एवं 17 युवाओं और 03 युवतियों को गुवाहाटी (Assam ) भ्रमण के लिए भी भेजा जा रहा है। इस मौके पर 02 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी श्री अनामी शरण के द्वारा हरी झण्डी दिखा कर भ्रमण के कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर 02 वी वाहिनी के श्री अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी व सैमसन राजू, उप कमाण्डेन्ट, भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट तथा 02 री वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थ
भ्रमण पर जाने से पूर्व श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी 02 री वाहिनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य यहाँ के युवाओं को देश के अन्य राज्यों की संस्कृति एवं विकसित कार्यों से रूबरू करवाया जा सके जिससे यहाँ के युवा भ्रमण के दौरान अपने विचारों को दूसरों के साथ आदान-प्रदान कर सकें और वहाँ की संस्कृति व विकास की जानकारी हासिल कर सके और जब वह वापस आयें तो एक नई सोच के साथ अपने गाँव में इसकी चर्चा करें जिससे यहाँ के अधिक से अधिक लोग देश की मुख्य धारा से जुड़ सकें। श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी ने युवाओं से यह भी अपील किया कि इस कार्यक्रम के तहत जम्मूतवी (J&K) एवं गुवाहाटी (Assam ) में होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषण प्रतियोगिता में सभी युवा व युवती बढ़-चढ़ कर भाग लें और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करें।
Editor In Chief