Janjgir news कोटमी ,नरियरा में संचालित अवैध क्लीनिक…अभियान चलाकर खत्म करें शासन इन यमराज के बापो को…!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read
रिपोर्टर सीता टंडन

Janjgir news कोटमी ,नरियरा में संचालित अवैध क्लीनिक…अभियान चलाकर खत्म करें शासन इन यमराज के बापो को…!

अकलतरा विकास खंड के ग्राम कोटमी सोनार , नरियरा और पोड़ी दल्हा में अवैध रुप से संचालित क्लिनिक पूरे शबाब के साथ आबाद है । मिली जानकारी अनुसार अकलतरा क्षेत्र का ये तीनों गांव क्रमशः नारियरा , कोटमी सोनार जनसंख्या में सबसे बड़े गांव है । यहां शासकीय स्वास्थ्य केंद्र सरकार द्वारा खोला गया है जिससे लोग झोलाछाप डॉक्टर के फेर में पड़कर अपना स्वास्थ्य और जान संकट में न डालें लेकिन इन दोनों गांवो न केवल अवैध क्लिनिक बड़ी संख्या है बल्कि मेडिकल स्टोर भी गलत तरीके से संचालित है । मिली जानकारी अनुसार कोटमी सोनार और नरियरा में कई झोला छाप डॉक्टर शासन से बिना अनुमति के बेख़ौफ़ इलाज कर रहर है। लोग जानकारी के अभाव और शासकीय अस्पतालों की बेरुखी और लापरवाही के कारण झोलाछाप डॉक्टरों का सहारा लेते हैं इनके जाल में फंस जाते है । ग्रामीणों ने बताया कि कई बार मरीजो से इलाज के नाम पर लंबी रकम ऐंठी जाती है और मरीज अपनी शिकायत नही करते जिसके चलते हौसला बुलन्द रहता है। कुछ झोलाछाप डॉक्टर तो बवासीर के इलाज का दावा भी करते हैं और आपरेशन भी करते हैं और परिणाम यह होता है कि मरीजों को पीड़ा और समय बर्बाद दोनों ही करने पड़ते हैं साथ ही धन भी बर्बाद होता है । कलेक्टर जांजगीर द्वारा अवैध क्लिनिक संचालन पर लगातार कार्यवाही करने आदेश दिए गए है फिर भी गांवों में अवैध क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है।यदि इन झोला छाप डाक्टरो की डिग्री जांची जाये तो सच्चाई सामने आ जायेगी।

प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल को लिखा और बेचा जा रहा है

कुछ झोलाछाप डॉक्टर तो प्रतिबंधित दवाओं को भी अपने मरीजों को देते करते है और बकायदा निकट ही संचालित मेडिकल स्टोर इन दवाओं को रखतें हैं और बेचते भी है । कुछ दवाएं है जो एमबीबीएस डॉक्टर ही लिख सकते है परंतु ये झोलाछाप डॉक्टर इन दवाओं को आसानी प्राप्त कर सकते हैं और उनका बेधड़क उपयोग करते है। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर की भी जांच होनी चाहिए क्योंकि नरियरा और कोटमी सोनार के मेडिकल स्टोर से इन प्रतिबंधित दवाओं को बिना पर्ची के बिक्री करने की खबरे विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हों रही है।

Share this Article

You cannot copy content of this page