
Janjgir news रेलवे संघर्ष समिति का संघर्ष आखिर रंग लाया,,,टाटा इतवारी का स्टापेज अब अकलतरा में
टाटा इतवारी का स्टॉपेज अकलतरा में 6 मार्च से अकलतरा में बहुप्रतीक्षित 18109/18110 टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस का स्टॉपेज अकलतरा को मिल गया है।यह ट्रेन आगामी 6 मार्च से यहां रुकनी शुरू हो जाएगी।तत्संबंधित आदेश रेल मंत्रालय द्वारा बिलासपुर रेल प्रशासन को दे दिए गए हैं।सर्वविदित है कि उक्त ट्रेन के साथ साथ 18113/18114 टाटा बिलासपुर टाटा तथा मुंबई मेल, आजाद हिंद एक्सप्रेस समेत अकलतरा की कुछ अन्य मांगों के लिए रेल संघर्ष समिति पिछले कई सालों से शांति पूर्ण संघर्ष कर रही थी।फिलहाल रेल प्रशासन द्वारा टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस को मंजूरी दी गई है।अन्य मांगों के लिए भी समिति के प्रयास जारी रहेंगे।
रेल संघर्ष समिति इस सफलता के लिए अकलतरा की जनता तथा माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद गुहाराम अजगल्ले,विधायक सौरभ सिंह,लक्ष्मण मुकीम,मंजू सिंह,इमरान खान,तत्कालीन कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवम एस पी विजय कुमार अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करती है जिनके प्रयासों से यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सका। सर्व विदित है कि रेल संघर्ष समिति उपरोक्त मांगों के लिए पिछले कई सालों से अनवरत संघर्ष करते आ रही थी।जिसमे पोस्टकार्ड लिखो अभियान,धरना प्रदर्शन,पुतला दहन तथा तत्कालीन डी आर एम आलोक सहाय तथा तत्कालीन कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवम एस पी विजय कुमार अग्रवाल के संपर्क में थी।कलेक्टर, एस पी एवम डी आर एम के आश्वासन पर ही पिछले 21.9.22 का नगर बंद का अल्टीमेटम रेल संघर्ष समिति ने वापस लिया था एवम जिला एवम पुलिस प्रशासन की पहल पर ही तत्कालीन डी आर एम से में करार हुवा था जिसमे टाटा इतवारी टाटा,टाटा बिलासपुर टाटा तथा आजाद हिंद एक्सप्रेस के प्रपोजल रेलवे बोर्ड दिल्ली को भेजने तथा मांगों को पूरा करवाने आश्वासन दिया गया था।इस पर समिति ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था।किंतु इतना सब कुछ होने के बावजूद कुछ नहीं होने पर माननीय विधायक सौरभ सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया तथा रेल मंत्रालय को कई पत्र लिखकर तथा बिलासपुर रेल प्रशासन पर दबाव बनाकर यह मांग रेलवे से पूरी करवाई । समिति पुनः एक बार अकलतरा की जनता,उपरोक्त नेताओं तथा खास कर सौरभ सिंह का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करती है जिनके महत्वपूर्ण प्रयासों से यह सफलता हासिल हुई।