लाल आतंक के खात्मे का बना प्लान : शुरू होगी आर या पार की लड़ाई, जंगल में उतरेगी फोर्स, तीन घंटे की बैठक में डीजीपी ने क्या दिए निर्देश… पढ़िए…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

लाल आतंक के खात्मे का बना प्लान : शुरू होगी आर या पार की लड़ाई, जंगल में उतरेगी फोर्स, तीन घंटे की बैठक में डीजीपी ने क्या दिए निर्देश… पढ़िए…

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बढ़ती नक्सली घटनाओं के बाद पुलिस हेड क्वार्टर के अफसर ग्राउंड जीरो में पहुंच रहे हैं। डीजीपी का चॉपर नारायणपुर में उतरा। यहां एसपी कार्यालय में 3 जिलों के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर डीजीपी ने नक्सल ऑपरेशन को लेकर विशेष रणनीति के तैयार करने का निर्देश दिया। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि लाल आतंक को खत्म करने के लिए अब फोर्स सीधे जंगल में उतरने की तैयारी कर रही है। तीन घंटे की बैठक के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा लौट गए। 

बता दें कि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने नारायणपुर,कांकेर और कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा और उपमहानिरीक्षक आरएन दास मौजूद रहे। नक्सल अभियान की समीक्षा में तीनों जिलों में तैनात आइटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ भी शामिल हुए।

एंटी नक्सल मूवमेंट में तेजी लाने के निर्देश

इस बैठक में बस्तर में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी और पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों और घटनाओं के संबंध में चर्चा किया गया। डीजीपी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा, सावधानियां और नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में डीआईजी बीएसएफ तेजेंदर पाल सिद्धू, डीआईजी आइटीबीपी, युद्धवीर सिंह राणा, पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, दिव्यांग कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, पुष्कर शर्मा, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और जिला के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page