रास्ता रोककर मारपीट, छेड़छाड़ और लूट करने वाले 4 आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिए…

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

रास्ता रोककर मारपीट, छेड़छाड़ और लूट करने वाले 4 आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिए…

बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने नर्सिंग छात्रा और दोस्त से रास्ता रोककर मारपीट, छेड़छाड़ और लूट करने वाले 4 आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है, जिनसे लूट की रकम, मोबाइल और एक चाकू को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है जो अपने दोस्त के साथ 24 फरवरी के रात्रि करीब 08.30 से 09.30 बजे के मध्य अपनी सहेली से मिलने शासकीय नर्सिंग हॉस्टल लगरा जा रही थी, कि शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के कुछ दूर पहले सुने स्थान पर 4 लड़के उनके मोटर सायकल को रूकवाकर गाली गलौच देते हुए मारपीट करने लगे, 3 लड़के उसके दोस्त लाकेश पटेल को अंधेरे में ले गये एवं एक लड़का जिसका नाम भरत बोल रहे थे वह पीड़िता को जबरन झाड़ की ओर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने दबाव बना रहा था, जिसे मना करने पर मारपीट करते हुए मोबाईल व 300 रू. तथा उसके दोस्त के पास रखे मोबाईल व 500 रू. को लूट लिए एवं किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देने लगे इस बीच पीड़िता के साथ वाले युवक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिए जाने पर डर से सभी मोटर सायकल में धमकी देते हुये भाग गये,
बिलासपुर
नर्सिंग छात्रा और उसके दोस्त के साथ छेड़छाड़, मारपीट, लूट का मामला…एक नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, कब्ज़े से लूट का सामान और चाकू बरामद .

बिलासपुर – सरकंडा पुलिस ने नर्सिंग छात्रा और दोस्त से रास्ता रोककर मारपीट, छेड़छाड़ और लूट करने वाले 4 आरोपियों को घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है, जिनसे लूट की रकम, मोबाइल और एक चाकू को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपोलो नर्सिंग कॉलेज की छात्रा है जो अपने दोस्त के साथ 24 फरवरी के रात्रि करीब 08.30 से 09.30 बजे के मध्य अपनी सहेली से मिलने शासकीय नर्सिंग हॉस्टल लगरा जा रही थी, कि शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के कुछ दूर पहले सुने स्थान पर 4 लड़के उनके मोटर सायकल को रूकवाकर गाली गलौच देते हुए मारपीट करने लगे, 3 लड़के उसके दोस्त लाकेश पटेल को अंधेरे में ले गये एवं एक लड़का जिसका नाम भरत बोल रहे थे वह पीड़िता को जबरन झाड़ की ओर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाने दबाव बना रहा था, जिसे मना करने पर मारपीट करते हुए मोबाईल व 300 रू. तथा उसके दोस्त के पास रखे मोबाईल व 500 रू. को लूट लिए एवं किसी को बताने पर जान मारने की धमकी देने लगे इस बीच पीड़िता के साथ वाले युवक द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिए जाने पर डर से सभी मोटर सायकल में धमकी देते हुये भाग गये,
पीड़िता की उक्त रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी भरत केंवट को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अजय पटेल पिता परखीत पटेल उम्र 28 वर्ष , छतलाल केंवट पिता संतोष केंवट उम्र 23 वर्ष और एक अन्य नाबालिग साथी के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किये, जिनके कब्जे से पीड़िता के लूटे हुये मोबाईल एवं 200 रू. तथा पीड़िता के आई डी कार्ड व किट बॉक्स को बरामद कर आरोपियों को विधिवत् गिरफतार किया गया है, जिन्हे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, स. उ. नि. दिनेश तिवारी, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, म.प्र. आर. संगीता नेताम, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, भागवत चंद्राकर, सोनू पाल, विवेक राय, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page