मुख्य वन संरक्षक ने ली समीक्षा बैठक! मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के हितग्राही चयन की प्रगति तथा रोपण की तैयारी के संबध ली विस्तृत जानकारी..!
बीजापुर मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर मोहम्मद शाहिद द्वारा सामान्य वन मंडल के अधिकरी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। दिन भर के बैठक में श्री मोहम्मद शाहिद द्वारा विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा – निर्देश दी गई। जिसमें मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के हितग्राही चयन की प्रगति तथा रोपण की तैयारी के संबध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा वन क्षेत्रों में होने वाले अग्नि घटनाओं को रोकने एवं साथ ही वन अग्नि कारित करने वाले लोगों के विरुद्ध पीओआर जारी करने के कड़े निर्देश दिए गए। माह मार्च में समस्त भुगतान पूर्ण करने के लिए विभिन्न मदो से बजट हेतु तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। साथ ही कर्मचारी के आवास मरम्मत, वर्दी, यात्रा देयक इत्यादि के बारे चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मध्यान्ह में इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर नरवा कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में वनमंडलाधिकारी बीजापुर अशोक पटेल,एसडीओ पीएनआर नायडू, प्रकाश नेताम, नितिन रावटे,, तथा इंद्रावती टाइगर रिजर्व के एसडीओ संजय रावतिया, मनोज बघेल, जी चलमैया तथा दोनों मंडल के अधिकरी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Editor In Chief