रीपा और गोबर से पेंट नवाचार के नये आयाम, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूत गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही स्वावलंबी _संभागायुक्त डॉ. अलंग

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रीपा और गोबर से पेंट नवाचार के नये आयाम, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही मजबूत गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही स्वावलंबी _संभागायुक्त डॉ. अलंग

कोरबा पाली छत्तीसगढ़ से शशि मोहन कोशला

कोरबा बिलासपुर संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज विकासखण्ड कटघोरा के अमरपुर और विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के महोरा गौठान का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने कलेक्टर श्री संजीव झा की मौजूदगी में अमरपुर में गौठान के साथ रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क का निरीक्षण किया। साथ ही महोरा गौठान में गोबर से पेंट निर्माण इकाई का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अलंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर गांवो में विकसित किए जा रहे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क और गौठानों में गोबर से पेंट निर्माण नवाचार के नये आयाम हैं। इससे ग्रामीणों को गांवो में ही आजीविका मूलक गतिविधियों में संलग्न होने का मौका मिल रहा है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि गौठानों में महिलाओं द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार की आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं। गांवो में रीपा बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं। जिससे महिलाएं खुश हैं। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने अमरपुर गौठान निरीक्षण के दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं से भी बात की। साथ ही महिलाओं द्वारा गौठान में की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

Share this Article

You cannot copy content of this page