कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के यहां दबिश दी…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पहले ईडी ने कई कांग्रेस नेताओं के यहां दबिश दी…!

रायपुर। कांग्रेस के बहुत से नेताओ के यहां ईडी ने दबिश दी है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। ईडी ने कल रात से रेकी करने के बाद सुबह दबिश दी। ये नेता श्रीराम नगर, डीडी नगर, गीतांजलि नगर, मोवा, भिलाई में निवास करते हैं। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बड़े नेता छत्तीसगढ़ में जुट रहे हैं.

24 फरवरी से अधिवेशन की शुरुआत होगी और इससे पहले सोमवार को तड़के ईडी की टीमों द्वारा करीब आधा दर्जन नेताओं के घरों पर छापेमारी की खबर आ रही है. जिन नेताओं के यहां छापे की खबर है, उनमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी आदि शामिल हैं. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

Share this Article

You cannot copy content of this page