Kanker Road Accident News:
बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मां गंभीर…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
रिपोर्टर प्रमिला नेताम

Kanker Road Accident News:
बेकाबू बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, हादसे में पिता-पुत्री की मौत, मां गंभीर..!

छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले में चारामा क्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। इससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सड़क हादसा शुक्रवार दोपहर का है। परिवार के तीन लोग एक ही बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने कांकेर से बालोद जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम जैसाकर्रा क्षेत्र के पास सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से बेकाबू बाइक जा घुसी।

हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बाइक पर सवार दोनों को ट्रक के नीचे से बाहर खींचा और पुलिस को सूचना दी गई। इससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो चुकी थी। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतकों के स्‍वजनों को सूचना दे दी गई है।

Share This Article