एयरपोर्ट में आज से शुरू हुआ नाईट लैण्डिंग का काम…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read


एयरपोर्ट में आज से शुरू हुआ नाईट लैण्डिंग का काम

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा


बिलासपुर, 16 फरवरी 2023/बिलासा देवीं केंवट एयरपोर्ट चकरभांठा में नाईट लैण्डिंग सुविधा के लिए जरूरी संरचना निर्माण का काम आज से शुरू कर दिया गया। कलेक्टर सौरभ कुमार एवं एविएशन डायरेक्टर एनएन एक्का ने कल निरीक्षण कर आज से काम शुरू करने के सख्त निर्देश दिए थे। बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सीव्हीएफआर से 3 सीआईएफआर में उन्नयन के लिए ये निर्माण कार्य बहुत जरूरी हैं। लगभग 10 करोड़ रूपये के सिविल नेचर के प्रथम चरण का काम आज से ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया गया। एयरपोर्ट डायरेक्टर एन.बीरेन सिंह ने कार्य का शुभारंभ किया। मिट्टी खोदाई का काम शुरू हुआ है। इसका कार्यादेश मंगलवार को मां भगवती कंस्ट्रक्शन को जारी किया गया था। इन कामों के पूर्ण होने पर विमानों की नाईट लैण्डिंग सुविधा के साथ-साथ फ्लाईट केेंसिल होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आदित्य ग्रोवर, सब इंजीनियर उमंग गौरहा, ठेकेदार एवं एयरपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page