10 फरवरी 2023 को महिला सशक्ति मंच द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम महिला सशक्ति मंच के कार्यालय खमतराई में…
मो.रज्जब व हरीश माड़वा की संयुक्त रिपोर्ट/ बिलासपुर 10 फरवरी 2023 को महिला सशक्ति मंच द्वारा एक छोटा सा कार्यक्रम महिला सशक्ति मंच के कार्यालय खमतराई में किया गया जिसमें उपस्थित महिला सशक्ति मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति सामाजिक बीवीकार्यकर्ता दीप्ति धुरंधर जी जोकि कोनी के मेंटल हॉस्पिटल में पदस्थ हैं और अरुणा निर्मलकर जी जोकि योगा टीचर है विशेष रुप से उपस्थित होकर महिलाओं को स्वास्थ्य को लेकर बहुत सारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए एवं सकारात्मक रूप से मजबूत करने का जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किए उपस्थित महिलाओं ने भी अपनी अपनी समस्याएं बतलाए जहां सभी ने मिलकर उनका निराकरण करने के लिए अपनी अपनी सुझाव रखें समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया जहां उपस्थित मंच की अध्यक्ष पूजा प्रजापति, दीप्ति धुरंधर , अरुणा निर्मलकर , प्रभा कौशिक व कुर्मी समाज की अध्यक्ष सिया बाई केशरवानी ,बुद्धा सूर्यवंशी, छाया गुप्ता राजकुमारी सूर्यवंशी, निर्मला सरिता, हिमांशी प्रजापति उपस्थित रहे.
Editor In Chief