बहतराई स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय महाविद्यालय कराते आयोजन में खिलाड़ियों के बीच जमकर हुआ विवाद

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में

आयोजित राष्ट्रीय महाविद्यालयीन कराते आयोजन में

बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में

आयोजित राष्ट्रीय महाविद्यालयीन कराते आयोजन में

खिलाड़ी के बीच हुआ जमकर विवाद
मामूली बात से शुरू हुआ विवाद ने उग्र रूप ले लिया और
खिलाड़ियों ने दरवाजो और खिड़की के कांच को तोड़
दियाविवाद पंजाब हरियाणा के कराते खिलाड़ी के बीच हुआ जिसके बाद दोनों गुटों ने हॉस्टल में किया जमकर तोड़फोड़ की इस तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार कमरे में घुसने से मना करने पर हुआ विवाद वजह बताई जा रही है तो धक्क के कारण विवाद को भी वजह माना जा रहा हैघटना की सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और विवाद करने वाले तीन खिलाड़ियों को पकड़ा है और उनसे फिलहाल पुछताछ की जा रही है । पर सवाल अभी भी बना हुआ है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान की भरपाई आखिकार किससे की जाएगी ? क्योकि खिलाड़ियों ने आपसी लड़ाई में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाया है अब देखना है कि इस मामले में पुलिस स्वत वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेती है या किसी की शिकायत का इंतजार करती है ?

Share this Article