SI भर्ती परीक्षा: CG में SI भर्ती परीक्षा की तिथि तय, फॉर्म भरने से चूके अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका, जानिए कब होंगे एग्जाम
बिलासपुर छत्तीसगढ़ में SI भर्ती की प्रक्रिया शुरु हो गई है। सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक फिंगर प्रिंट के पदों पर 29 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी। इससे पहले 6 नवंबर को परीक्षा की तिथि तय की गई थी लेकिन आरक्षण पर हाईकोर्ट के आए फैसले के बाद एग्जाम को स्थगित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद फिर से भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है
2018 से शुरु हुई प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया साल 2018 में शुरु हुई थी। तब 600 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, जिसमें 1 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इसी दौरान सरकार बदलने के बाद भर्ती प्रक्रिया रुकी रही। साल 2021 में नए सिरे से आवेदन मंगाए गए और पदों की संख्या बढ़ाकर 975 कर दी गई। इन पदों के लिए तकरीबन 1,48,858 लोगों ने आवेदन किया।
70,741 अभ्यर्थी पात्र
इस साल भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ी और जून माह में दस्तावेजों और शारीरिक माप परीक्षण के बाद 70,741 अभ्यर्थी पात्र पाए गए। वहीं 78,117 अभ्यर्थी निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने की वजह से बाहर हो गए।
यहां इतने परीक्षार्थी देंगे लिखित परीक्षा
सरगुजा (अंबिकापुर) में – 8500
बिलासपुर में – 22500
दुर्ग में – 19000
बस्तर (जगदलपुर) में – 6000
रायपुर में – 16500
Editor In Chief