Chhattisgarh: बीजेपी नेता की लाश सदिंग्ध हालत में पुल के नीचे मिली…मचा हड़कंप, MLA की टिकट के लिए थे प्रबल दावेदार…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
रिपोर्टर सतेन्द्र सिंह

Chhattisgarh: बीजेपी नेता की लाश सदिंग्ध हालत में पुल के नीचे मिली…मचा हड़कंप, MLA की टिकट के लिए थे प्रबल दावेदार…!

जगदलपुर- किलेपाल के पूर्व सरपंच व भाजपा जिला मंत्री की लाश घर से 2 किमी दूर एक पुलिया के नीचे मिली..मौत कैसे हुई…ये फिलहाल जांच का विषय है…लेकिन चेहरे की चोट को देखते हुए परिजन ने हत्या की आशंका जताई है…
मृतक बुधराम को विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था…परिवार से मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बुधराम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे…लेकिन करीब 9 बजे उनकी मौत की खबर मिली…बुधराम हादसे का शिकार हुए है …या उनकी हत्या हुई है…इस बारे में पुलिस और फोरेंसिंग विभाग जांच में जुटा है…लेकिन हमारे संवाददाता ने इस घटना के बारे में जब पुलिस से फोन पर बात की तो …उन्होंने कहां की बॉडी का पुलिया के नीचे मिलना संदिग्ध हो सकता है,लेकिन अभी कुछ भी खुलकर नहीं कहा जा सकता…लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद की स्थिति साफ हो सकेगी।

Share this Article

You cannot copy content of this page