बीजापुर जिले में मनरेगा में पर्याप्त काम रोजगार दिवस में दी जानकारी… 10 हजार से अधिक मजदूर गांव में ही रोजगार कर रहे….!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बीजापुर जिले में मनरेगा में पर्याप्त काम रोजगार दिवस में दी जानकारी… 10 हजार से अधिक मजदूर गांव में ही रोजगार कर रहे….!
बीजापुर मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम) अंतर्गत जिले में कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में पर्याप्त मात्रा में मिट्टी के कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिसके कारण हजारों मजदूर प्रतिदिन अपने गांव में ही रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू ने देते हुए बताया कि प्रत्येक माह के 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें इस माह गांव के जाबकार्ड धारी परिवारों को पर्याप्त काम उपलब्ध होने की जानकारी देने रोजगार सहायकों एवम फील्ड के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया जिसके बाद यह जानकारी ग्राम पंचायतों में दी जा रही है ।


7 जनवरी को जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कुल 10 हजार से अधिक मजदूर कार्य किए है। ग्रामीण जाबकार्ड धारी परिवारों को रोजगार दिवस के उपलक्ष्य में “काम के अधिकार” संबंधी प्रावधान को प्रभावी रूप से लागू करने एवं शिकायत निवारण के संबंध में जानकारी दी गई।
गाइडलाईन के अनुसार मनरेगा श्रमिकों द्वारा की जाने वाली काम की मांग को सटीक रूप में पंजीकृत करने, उन्हें मनरेगा कानून में उनके लिए दिए गए अधिकारों एवं हकदारियों की प्रभावी रूप से जानकारी देने और शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से कार्य की मांग पंजीकरण तथा शिकायत निवारण के साधन के रूप में ग्राम रोजगार दिवस का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जाता है।

Share This Article