
नारायणपुर में स्थिति तनावपूर्ण, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात…!
सोमवार को धर्मांतरण के मुद्दे पर चर्च में हुए हमले के बाद नारायणपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. पूरा नारायणपुर छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यात्री वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इस दौरान किसी भी तरह का हथियार या पारंपरिक औजार पाए जाने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है. नारायणपुर के पड़ोसी जिलों से भी पुलिस बल मंगवाया गया है. जिले में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे जिले में धर्मांतरण का मुद्दा गरम है. यहां आदिवासी समाज और ईसाई समाज आमने सामने हैं. बीजेपी ने भी जांच समिति बनाई है. सोमवार को नारायणपुर में एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई. इसे रोकने के लिए गई पुलिस पार्टी पर आदिवासियों ने हमला कर दिया. इस हमले में नारायणपुर एसपी के सिर में गंभीर चोट आई. एसपी सदानंद कुमार के सिर पर टांके भी लगाए गए हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज पी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालात खराब ना हो इसके लिए मंगलवार को नारायणपुर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.पत्थरबाजी कांड में गिरफ्तारी :

पुलिस ने नारायणपुर की पत्थरबाजी घटना में आदिवासी नेता रुपसाय सलाम समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने सभी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया. इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा है. वहीं धर्मान्तरण पर मचे बवाल मामले में बीजेपी ने 6 सदस्य जांच समिति गठित की है. इस समिति में पूर्व गृह मंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कवर, बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक शिवरतन शर्मा, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, राजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा शामिल है. जांच समिति का दल कुछ घंटों में नारायणपुर पहुंचेगा. समिति का दल घटना की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगा.
चप्पे चप्पे पर जवान तैनात:नारायणपुर में धर्मांतरण के आरोप में बवाल के बाद इलाके में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. सुरक्षा के लिहाज से शहर सहित आसपास के इलाके में बड़़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा है कि ” अभी स्थिति सामान्य है. घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एफआईआर दर्ज की जा रही है. आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल, हंगामा शांत कराने गए एसपी का सिर फूटाक्यों बनी तनाव की स्थिति: रविवार को एड़का पंचायत के गोर्रा में आदिवासियों से मारपीट की गई. आदिवासियों ने ईसाई समुदाय के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके विरोध में आदिवासी समाज ने नगर बंद कर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी. सोमवार को कलेक्टर अजीत और एसपी सदानंद ने आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत भी की. इसी बीच आदिवासियों की आक्रोशित भीड़ ने समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसे रोकने के लिए पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया. जिसमें एसपी के सिर पर गंभीर चोट आई है. इस घटना के बाद से ही नारायणपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.