विधायकों से कर रहे हैं पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग , मांगे पूरी नहीं होने पर 15 जनवरी को करेंगे आंदोलन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

विधायकों से कर रहे हैं पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग , मांगे पूरी नहीं होने पर15 जनवरी को करेंगे आंदोलन

ज़िला ब्यूरो प्रमुख हरीश माड़वा

रतनपुर नेवसा:–छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 12 वर्षों से 43301स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं जिनको प्रति माह ₹2000रुपय प्रतिमाह की दर से मानदेय भुगतान किया जाता है ।


संघ के द्वारा 12 वर्षों से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर की मांग करते आ रहे हैं जिसको लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस घोषणा पत्र के प्रमुख के द्वारा पूर्ण कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करने की बात कही थी। परंतु 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी पूर्ण कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण 23 दिसंबर 2022 को रायपुर कलेक्टर पार्क में प्रांतीय बैठक मे निर्णय लिया गया था कि 25 दिसंबर 2022 से छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों से मुलाकात के माध्यम से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान के संबंध में सहमति मांगी जा रही है साथ ही संघ की मांगों को लेकर सकारात्मक पहल हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कराने के लिए आग्रह निवेदन किया जा रहा है l


पहला चरण संघ की मांगों के संबंध में सकारात्मक पहल नहीं होने पर 5 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ के समस्त ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर एस.डी.एम.के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा l
दूसरा चरण 10 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा l
तीसरा चरण लगभग 15 जनवरी को रायपुर में प्रदेशभर के स्कूल सफाई कर्मचारी जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।

Share This Article