26 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस
24-नवंबर,2020
बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} छ.ग. के शासन के सामान्य प्रशासन द्वारा डाॅ.बी.आर.
अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर को ‘‘संविधान दिवस’’ मनाए जाने संबंधी निर्देश दिये गये है।
डाॅ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत किया गया था। आदेश के अनुसार इस वर्ष भी दिनांक 26 नवम्बर 2020 को संविधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाये गये विभिन्न दिशा निर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना इत्यादि सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर एवं पब्लिक गैदरिंग से बचते हुए 26 नवम्बर 2020 को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना को अपने कार्यालय में पढ़ने कहा गया है।
Editor In Chief