दिनेश-चंद्रा के कांधो पर लगा तीसरा-सितारा.पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने लगाया तीसरा-सितारा…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

दिनेश-चंद्रा के कांधो पर लगा तीसरा-सितारा.पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर ने लगाया तीसरा-सितारा…!

बिलासपुर-जिले के कोटा-थाना में पिछले कुछ समय से थाना प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करने वाले उप-निरीक्षक-दिनेश चंद्रा के कांधो पर आखिरकार तीसरा सितारा लग ही गया..साल-2022 के अंतिम दिवस 31-दिसंबर को वर्तमान कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा के कंधों पर जिले के वरिष्ठ-पुलिस-अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने तीसरा सितारा लगाया सब-इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर बनने पर पुलिस-अधीक्षक ने दिनेश-चंद्रा सहित सभी को शुभकामनाए दी “” आपको बताते चले की इससे पूर्व कोटा-थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ रहे “कृष्णकांत-सिंह” उप-निरीक्षक से निरीक्षक बनाए गए थे.वर्तमान थाना-प्रभारी के रूप में अपनी सेवा देने वाले दिनेश-चंद्रा बेलगहना-चौंकी प्रभारी भी रह चुके हैं..अपनी विशिष्ट सेवाओं-और अपनी कर्तव्य-निष्ठा के लिए गणतंत्र-दिवस के रोज जिले में पुरस्कृत भी किए जा चुके है..थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा के रहते ही नवीन-कोटा थाने को पूरी तरह से व्यवस्थित किया गया साथ ही खंडहर हो चुके पुराने थाने का रंगरोगन-कायाकल्प सहित बैरक निर्माण का कार्य भी जारी है।

साल-2022 के आखरी महीने आखरी-तारीख 31-दिसबंर को जिले के सब-इंस्पेक्टरों के कांधो पर तीसरा-स्टार लगाकर जिले की वरिष्ठ पुलिस-अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने इंस्पेक्टर बनने की शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी के सभी अपने कार्यों को पूर्व की तरह पुरे-कर्तव्यनिष्ठा के साथ निरतंर करते रहे..उप-निरीक्षक से निरीक्षक बनने पर आप सभी की जवाबदेही पहले से और बढ़ गई है।

Share this Article