स्वैच्छिक रक्त दान महोत्सव 11 दिसम्बर को रतनपुर में आयोजित
मां महामाया की नगरी रतनपुर में आगामी 11 दिसंबर रविवार को ऐतिहासिक स्वैच्छिक रक्तदान महोत्सव एवम यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पूरे नगरवासी एवम आस पास के ग्रामवासियों का जबरदस्त समर्थन व उत्साह देखने को मिल रहा है योजना बनने के बाद केवल 1 दिन में ही 50 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु अपना अग्रिम पंजीयन भी करवा चुके है।
रक्त दान दाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट फ्री
ज्ञात हो रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सड़क दुर्घटना से बचाने व यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए सभी दानदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट भी मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है।
रक्त दान आवश्यक क्यों
कभी कभी हमारे परिवार, मित्र, रिश्तेदार के किसी सदस्य का अचानक एक्सीडेंट हो जाता है और शरीर मे किसी भी अंग में चोट लग जाने के कारण खून का अधिक मात्रा में हॉस्पिटल पहुँचने के पूर्व ही बह जाता है हॉस्पिटल में डॉक्टर के द्वारा जानकारी देने की खून काफी बह चुका है, तत्काल खून की जरूरत है तो हम इधर उधर खून की तलाश करने लग जाते है लेकिन हमें किसी समय तत्काल खून नही मिल पाने के कारण हम अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार के सदस्य को खो देते है।इसीलिए कहा जाता है कि रक्त दान जीवन दान है और साथ महादान है।
रक्त दान महादान को व्यापक जनसमर्थन
कार्यक्रम को आयोजित करने वाले यादव समाज कल्याण समिति के सदस्य ने बताया कि यह कार्यक्रम को सफल बनाने पूरे नगरवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, उन्होंने बताया कि 200 यूनिट रक्त संचय करने का लक्ष्य भी बनाया है, साथ ही बताया की शिविर में आने वाले रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो को निःशुल्क दिया जाएगा।
Editor In Chief