सर्चिंग में निकले जवानों को देख भागता संदिग्ध माओवादी आया पुलिस के गिरफ्त में…!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट अभिलाष दास बघेल

सर्चिंग में निकले जवानों को देख भागता संदिग्ध माओवादी आया पुलिस के गिरफ्त में…!

बीजापुर. जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान से जुड़े सुरक्षा बलों ने 6 दिसंबर को पुलिस पार्टी को देख भागते संदिग्ध को पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ में वह नक्सल मामले में वारंटी निकाला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के नम्बी से जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ 196 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ईत्तागुड़ा की ओर रोड ओपनिंग एवं एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान नम्बी और गलगम के बीच एक संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर छिपने एवं भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध से पुछताछ पर अपना नाम कवासी मुया (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) पिता हिड़मा उर्फ झुठी बडडे उम्र 35 वर्ष निवासी बंगालपारा नम्बी, थाना उसूर जिला बीजापुर होना बताया गया।

पुलिस ने बताया कि कवासी मुया थाना उसूर के अपराध क्रमांक 4/2021 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की घटना में शामिल था । उसके के विरूद्ध थाना उसूर में एक स्थाई वारंट लंबित है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही के बाद रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है।

Share This Article