संतोष सोनी ने मारी बाज़ी, बने रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष,वासित सचिव नियुक्त

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

संतोष सोनी ने मारी बाज़ी, बने रतनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष,वासित सचिव नियुक्त

बिलासपुर ज़िला ब्यूरो प्रमुख
हरीश माड़वा

रविवार 27 नवम्बर को बिलासपुर जिले के रतनपुर विश्राम गृह में सम्पन्न हुए रतनपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के चुनाव में संतोष सोनी (चिट्टू) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर को मात्र एक वोट से हराकर प्रेस क्लब अध्यक्ष की कुर्सी अपने नाम कर ली। सन 2014 से पंजीकृत रतनपुर प्रेस क्लब में वर्तमान में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के कुल २२ पत्रकार सदस्य है क्लब की स्थापना से कुछ वर्षों बाद तक मनोनयन प्रक्रिया से पदाधिकारियों का चयन किया जाता रहा पिछले २ वर्ष पूर्व से ही निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी जाने लगी प्रेस क्लब रतनपुर के पदाधिकारियों का चुनाव दो वर्ष के लिए किया जाता है। इस द्विवार्षिकी कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु रतनपुर के शिक्षक मनोज यादव और दीपक कहरा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था। निर्वाचन प्रक्रिया में वासित अली निर्विरोध सचिव नियुक्त हो गए थे। कुल 22 सदस्यों में से 21 ने ही अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से संतोष सोनी को 11 मत प्राप्त हुए और पूर्व अध्यक्ष रवि ठाकुर को 10 मत प्राप्त हुए इस तरह1 मत के अंतर से संतोष सोनी ने जीत दर्ज की। उनकी नियुक्ति पर सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित की संतोष सोनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पत्रकार के हितों के लिए कम करने की बात कही और साथ ही बताया की उनका सबसे पहला लक्ष्य रतनपुर प्रेस क्लब हेतु कार्यालय के निर्माण का है। साथ ही और भी पत्रकार साथियों को इस क्लब से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है सभी के सहयोग से क्लब का संचालन किया जाएगा।

Share This Article