दर्द नाक सड़क हादसे: कोटा लोरमी रोड में बस और कार के बीच टक्कर..दो बच्चों सहित छह घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद रज्जब

दर्द नाक सड़क हादसे: कोटा लोरमी रोड में बस और कार के बीच टक्कर..दो बच्चों सहित छह घायल
बिलासपुर – कोटा-लोरमी मार्ग के ग्राम लोकबंद के पास ओवर टेक करने के चक्कर में कार व बस की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार दो बच्चों सहित 6 लोगों को चोट आई है। सूचना मिलते ही कोटा थाना की डायल 112 घटना स्थल पहुँचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लाकर भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक CG 10 C 1700 कोटा की ओर से लोरमी की तरफ जा रही थी कि लोरमी तरफ से आ रही स्विफ्ट कार क्रमांक CG 10 AJ 2043 दोनो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस और कार की टक्कर हो गई। स्विफ्ट कार में सवार खिलेश्वर शर्मा, रामअवतार शर्मा, रतनू दीवार, कृष्ण अवतार शर्मा एवं दो बच्चे शांतनु शर्मा 9 साल व प्रियांशु शर्मा 3 साल को चोट आई है जिन्हें कोटा थाना की डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया गया है।

Share This Article