नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को मारी गोली…. वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल….

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
ब्यूरो रिपोर्ट प्रमिला नेताम

नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच को मारी गोली…. वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल…..
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर में नक्सलियों ने नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। जिले के भानुप्रतापपुर के कोयलीबेडा ब्लाक के चारगांव में पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। पैर और पेट गोली लगने से पूर्व उपसरपंच सियाराम रामटेके गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।


जानकारी के अनुसार सियाराम रामटेके राजनीति में सक्रिय था। लगातार क्षेत्र के विकास के मुद्दे को सामने लाने का प्रयास कर रहा था। इस बीच नक्सलियों के निशाने पर आए पूर्व उपसरपंच को जान मारने की कोशिश नक्सलियों ने की है। बताया जा रहा है कि हथियारों से लैस नक्सलियों ने घेरकर पूर्व उपसरपंच को गोली मारी है।

Share This Article