जंगली सुअर का हमला : मां के साथ मासूम बच्ची गई थी जंगल, मां पुटू तोड़ने लगी…तभी आ धमका जंगली सुअर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जंगली सुअर के हमले से बुरी तरह से घायल हुई बच्ची

छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा विकासखण्ड में 4 साल की बच्ची के घायल होने का मामला सामने आया है। मासूम पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। यह घटना ककाड़ी पटेलपारा के पास जंगल की है। मिली जानकारी के अनुसार, ककाड़ी गांव में जंगली सुअर ने 4 साल की मासूम पर हमला कर दिया है। इस हमले में बच्ची बुरी तरह से धायल हो गई है। जिसके बाद बच्ची को संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से कुआकोंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना ककाड़ी पटेलपारा की बताई जा रहीं है। जहाँ मासूम बच्ची को उसकी मां पास के जंगल मे पुटू लेने के लिए अपने साथ में लेकर गयी थी। उसके बाद उस महिला ने बच्ची को पेड़ के नीचे बैठाकर पुटू (मशरूम) तोड़ने लग गई। अचानक जंगली सुअर ने मासूम के उपर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची के चेहरे और पीठ पर गहरी चोट लगी है।

जब इस घटना को गांव वालों ने देखा तो तुरंत ही संजीविनी एक्सप्रेस 108 की मदद से बच्ची को कुआकोंडा संजीवनी से पायलट रवि सिन्हा और एमटी कविता पोयम कुआकोंडा से 45 किलोमीटर दूर ककाड़ी गांव पहुँचकर घायल बच्ची को कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।

Share This Article