रेल रोकने पहुंचे कांग्रेसियों को आरपीएफ बल के जवानों ने जबरदस्ती ट्रैक से उठाया स्थिति भांप कांग्रेसी भाग खड़े हुए
रायगढ़ सोमवार को एनएसयूआई के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेसुब रायगढ ने बड़ा तगड़ा बंदोबस्त कर रखा था रायगढ पुलिस भी इस दौरान डटी रही। कॉंग्रेस कमेटी से रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव,और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की भाजपा सरकार पर राकेशपांडेय ,उस्मान बेग, आरिफ हुसैन और उनके सेकड़ो कार्यकर्ता नारेबाजी करते रायगढ रेल्वे स्टेशन पहुँचे और सीधे प्लेटफार्म में घुसते ही प्लेटफार्म एक से रेल्वे ट्रेक में जाकर बैठ गए जिन्हें ट्रेक से हटाने रेसुब और स्थानीय पुलिस ने उनको ट्रैक खाली करने की हिदायत दी 15 मिनट के बाद अचानक नगर कोतवाल मनीष नागर ने रेसुब पोस्ट रायगढ प्रभारी राजेश वर्मा ,उपनिरीक्षक संजय कुमार एस के साथ ट्रैक पर मौजूद बल के साथ रेल सुरक्षा बल के विशेष टीम ने सभी आंदोलन कारियो को ट्रैक से उठाना शुरू कर दिया उसके बावजूद एनएसयूआई के कार्यकर्ता रेल मंत्री शर्म करो रेल मंत्री मुर्दाबाद , मोदी सरकार मुर्दाबाद ,मोदी सरकार होश मे आओ ,के गगन भेदी नारो लगाकर लगातार ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर अपनी जमकर भड़ास मोदी सरकार पर निकलाते दिखे । ट्रेक से से हटाने के बाद रेसुब ने राहत की सांस ली।
आंदोलनकारी से ज्यादा फ़ोर्स थी तैनात
आंदोलन की सूचना पूर्व से मिलने पर रेलवे पुलिस फ़ोर्स सहित जिला बल की फ़ोर्स मौके पर तैनात थी। आरपीएफ से 55, जिला बल से 25 और जीआरपी से 20 जवान मौके पर मौजूद थे। इनकी संख्या आंदोलनकारियों से ज्यादा थी। इसलिए भी भीड़ को संभालने में पुलिस को कोई मशक्कत करनी नहीं पड़ी।
आज के आंदोलन को देखते हुए रेसुब बिलासपुर से सहायक आयुक्त रवि रोनेल्ड जेम्स सीएसपी दीपक मिश्रा , रेसुब ब्रजराजनगर निरीक्षक पुरषोत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक संजय कुमार एस , चाम्पा से एस रात्रे ,बिलासपुर से उपनिरीक्षक कुलदीप मीना बल सहित रेल्वे स्टेशन में बंदोबस्त में और सुरक्षा में डेट रहे ।