ब्रेकिंग यात्री बस और कार में जबरजस्त भिड़त

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ब्रेकिंग यात्री बस और कार में जबरजस्त भिड़त

कोटा – ग्राम पंडरापत्थरा में यात्री बस व कार की हुई आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिससे कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोट आई है।बस में सवार 40 से 45 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस चालक सहित बस में सवार 40 से 45 यात्रियों चोट नहीं आई।

सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी थी।मिली जानकारी के अनुसार दुबे बस 40 से 45 यात्रियों को लेकर बिलासपुर से बेलगहना आ रही थी कि जब बस ग्राम पंडरापत्थरा के पास पहुँची ही थी कि कोटा रतखंडी मार्ग की ओर से आ रही कार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी।इस घटना में कार चालक को चोट आई है।

बस चालक सहित 40 से 45 यात्रियों को चोट नही आई है। घटना की सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस मौके पर पहुँचकर घायल कार चालक को इलाज के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Share This Article