रायपुर : छत्तीसगढ़ कैडर की दो महिला और दो पुरुष IAS को केंद्र सरकार ने एडिशनल सेक्रेटरी इम्पैनल किया है.
इनमें 1994 बैच के मनोज पिंगुआ, विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा शामिल हैं.
मनोज पिंगुआ ही फिलहाल छत्तीसगढ़ में प्रमुख सचिव के पद पर सेवा दे रहे हैं, जबकि विकासशील, निधि छिब्बर और रिचा शर्मा इस वक्त केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में हैं. कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी ने देश भर के 30 आईएएस अधिकारियों के नामों को एडिशनल सेक्रेटरी लेवल के लिए मंजूरी दी है.
Editor In Chief