अंबिकापुर। हाथी दांत की तस्करी करते वन विभाग के अफसरों ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक तस्कर व दूसरा खरीदार शामिल हैं। दोनों के पास से 2 नग हाथी दांत जब्त किया गया है। दोनों गुरुवार की रात अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप हाथी दांत का सौदा कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दांत बरामद किया। दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।इस संबंध में अंबिकापुर वन विभाग की एसडीओ जैनी ग्रेस कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 21 मई की रात 8 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर के पास 2 नग हाथी दांत की तस्करी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सौदा करते हुए ग्राम धुरिया रमकोला निवासी जनकू एवं ग्राम हरिगंवा बलरामपुर निवासी विनोद वर्मा को दबोच लिया।
टीम ने उनके पास से 2 नग हाथी दांत ।जब्त किया, जिसका वजन 4 किलो 660 ग्राम है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 (2) 44, 39 (3), 9, 51, 52, 48, 49ठ के तहत कार्रवाई की गई।