CG;विधानसभा में वेतन संशोधन विधेयक पास ,,, जानिए सीएम और विधायकों की सैलरी ! पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में वेतन संशोधन विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया है. सीएम से लेकर विधायक तक की सैलरी बढ़ी है. एक नजर में समझिए की माननीयों की सैलरी कितनी हुई है! इस सत्र में विधानसभा में वेतन वृद्धि पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की सहमति दिखाई दी. विधानसभा में पक्ष विपक्ष की सहमति से वेतन भत्ते से संबंधित चार संशोधन विधेयक पास हुए. इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री, संसदीय सचिव, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और विधायकों का वेतन बढ़ गया है.
वेतन संशोधन विधेयक पास होने के बाद किसका वेतन कितना बढ़ा ?
पदवेतन वृद्धि की राशि, रुपये मेंमुख्यमंत्री1,35,000 से बढ़कर 2,05000मंत्री1,30,000 से बढ़कर 1,90,000संसदीय सचिव1,21,000 से बढ़कर 1,75,000विधानसभा अध्यक्ष1,32,000 से बढ़कर 1,95,000विधानसभा उपाध्यक्ष1,28,000 से बढ़कर 1,80,000नेता प्रतिपक्ष1,30,000 से बढ़कर 1,90,000विधायक95000 से बढ़कर 1,60,000 तक
छत्तीसगढ़ के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, ट्रांसफर से हटेगा बैन
ये संशोधन विधेयक हुए पास: वेतन संशोधन विधेयक के साथ सदन में चार संशोधन विधेयक पास हुए हैं. उनमें मुख्य रूप से ये बिल शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
छत्तीसगढ़ विधान मंडल नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता ) (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन ) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित
छत्तीसगढ़ मंत्री (वेतन तथा भत्ता) (संशोधन) विधेयक 2022 सर्वसम्मति से पारित