एसीइनवर्टर और बैटरी चुराने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

एसीइनवर्टर और बैटरी चुराने वाले दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

संवादाता = मोहम्मद रज्जब

एसी सी यू और कोटा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली सफलता कोटा -एसीसी यू और कोटा पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है जिनके पास से आउटडोर फैन, एसी , सोलर ट्यूबलर कंपनी का बैटरी, इन्वर्टर, अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, जुमला कीमती 50,000 जप्त किया गया ।कोटा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा में रहने वाले सुनील दास मानिकपुरी ग्राम गनियारी में कैलाश वाटिका में एसी, इन्वर्टर, बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट 08/06/2022को दर्ज कराया गया था । विवेचना के दौरान ए. सी.सी.यू. बिलासपुर एवं कोटा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण 1. सरातू उर्फ अक्षय वर्मा 2. कुनानु उर्फ नानू वर्मा साकिन वर्मा मोहल्ला गनियारी के घर में घेराबन्दी कर रेड कार्यवाही किया गया । आरोपीयो को पेश करने पर एसी, इन्वर्टर,बैटरी, तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जुमला कीमती रुपये 50 हजार जप्त कर कब्जे में लिया गया आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर लिया गया हैं ।

Share this Article

You cannot copy content of this page