बीजापुर में cgmitan में खबर प्रसारित होने के बाद कार्यवाही के लिए एसडीएम को दिया गया आवेदन, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने पिनकोडा गांव में हुए 14 वी 15 वी वित्त बजट गबन वाले मामले पर ध्यान आकृष्ट कराया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बीजापुर में cgmitan में खबर प्रसारित होने के बाद कार्यवाही के लिए एसडीएम को दिया गया आवेदन, पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने पिनकोडा गांव में हुए 14 वी 15 वी वित्त बजट गबन वाले मामले पर ध्यान आकृष्ट कराया

बीजापुर — भैरमगढ़ के पिनकोडा गाँव के समाचार प्रकाशन के बाद पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने खबर को संज्ञान में लेकर अपनी पूरी टीम के साथ भैरमगढ़ एसडीएम राणा को गबन वाले मामले पर आवेदन पर जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए कहा जिला प्रशासन को वही सारे मामले पर जांच की बात भी कही गई ज्ञात हो कि कल cg मितान समाचार में प्रमुखता से पिंनकोडा गांव में हुए 14वीं और 15वीं वित्त के बजट का दुरुपयोग पर खबर लगी थी । खबर को देख पूर्व वन मंत्री बीजेपी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष लव कुमार नायडू उसकी टीम ने सौंपा ज्ञापन ।

बाइट- -*पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि सारे मामले को लेकर आज एसडीएम भैरमगढ़ को आवेदन दिया गया है जल्द जांच करने का आश्वासन मिला है उम्मीद है जिला प्रशासन से निरपेक्ष जांच करेंगी** ।

Share This Article