
पूर्व विधायक राकेश सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने अकलतरा पहुंचे ,स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव…!
अकलता नगर में पूर्व विधायक राकेश सिंह की पुण्य स्मृति के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव अकलतरा आए साथ ही अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने अकलतरा नगर सहित आसपास के गांव से जन सैलाब उमड़ पड़ा लोगों ने अपने नेता की याद में भावुक होते देखे गए । स्व.राकेश को श्रद्धांजलि देने के लिए अकलतरा नगर सहित शक्ति और जांजगीर से कांग्रेश के तमाम बड़े नेता आए हुए थे साथ ही स्वर्गीय राकेश सिंह के साथ काम कर चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी आए हुए । इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में अकलतरा नगर के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम के अंत में स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने पत्रकारों के हर सवाल का जवाब बड़ी सहजता और मुस्कराहट के साथ दिया अकलतरा नगर आने मुख्यमंत्री के हारने जाने वाले प्रश्न पर हंसते हुए बताया कि मुझे भी कहा गया था कि नेता प्रतिपक्ष आप बने हैं बाबा आप भी शायद आए लेकिन देखिये मैं आ गया उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि रास्ते में आते हुए एक जगह एक स्कूटी सवार ने अचानक ही गाड़ी के सामने स्कूटी ला दी है जिसे बचाने के फेर में हमारी कार काफी दूर तक घिसट गई और बाद में हमने देखा तो कार के दोनों चक्के फट गए थे ऐसा लगा था कि अब एक्सीडेंट होकर ही रहेगा लेकिन राकेश सिंह जी हमें ऊपर से देख रहे थे और उनका ही आशीर्वाद था कि हम सही-सलामत अकलतरा पहुंच गए

