
एरिया डाॅमिनेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये आईईडी बलास्ट होने से 1 जवान गंभीर रूप से घायल
बीजापुर जिले के घायल जवान को नेलसनार में प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया। नेलसनार हेमलापारा छसबल 8वी वाहिनी की टीम एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी l एरिया डोमिनशन के दौरान इन्द्रवती नदी के किनारे पांडे मुर्गा और बांगोली के माध्य 14:40 बजे माओवादियों के द्वारा लगाये गये आईईडी के ब्लास्ट होने से छसबल का जवान आरक्षक थाम सिंह पिता जवाहर सिंह निवासी कटघोरा कोरबा के दाहिने पैर गंभीर चोंट आई है ।
घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रवाना किया गया है


 
			 
                                